🌸 परिवार 🌸
रिश्ते हैं अनमोल,
जो जीवन को बनाते हैं फल।
माँ-बाप हैं आधार,
भाई-बहन हैं साथी,
और बच्चे हैं ख़ुशी के पल।
परिवार है संसार,
जहाँ मिलकर सब जीते हैं,
और खुशियों में डूबे रहते हैं।
परिवार है जीवन का आधार,
जहाँ हर पल मिलता है प्यार,
और हर कदम पर साथ मिलता है।
परिवार है सबसे अनमोल धरोहर,
जिसकी रक्षा करनी है हर पल,
और इसकी खुशियों को सँभालना है।
**स्नेह, प्रेम और विश्वास से,
परिवार बनाता है जीवन को सुखमय।**
7 Comments
Khupch sunder ❤️❤️
ReplyDeletekhup sundar
ReplyDeleteBahot badhiya 👌
ReplyDeleteBahot Achi hai Kavita
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDeleteMst 👌👌
ReplyDelete👌👍😘
ReplyDelete